Article By ANAND VISHWAKARMA

Friday, 5 May 2017

विवाहिता के साथ शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म

निज संवाददाता रेहटी 
शादी का झांसा देकर ले जाकर दुष्कर्म की घटना को घटित करने का मामला प्रकाश में आया है। मामला रेहटी थानांतर्गत आने वाले ग्राम सगोनिया का है। जिसमें 22 वर्षीय विवाहिता को आफताफ नामक युवक बहला फुसलाकर शादी करने का झांसा देकर ले गया। बाद में ३ लोगों ने इस विवाहिता के साथ दुष्कर्म किया। जिसकी सूचना रेहटी थाने पति के साथ पहुंचकर रेहटी पुलिस ने की है। रेहटी पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 376, 366, 34 आईपीसी ३/(२)(५)३(२)(बीए) एचसीएचटी एक्ट के तहत आफताफ खान निवासी बोरी, कल्लू खां रेहटी, मुरब्बर खान, खामखेड़ा मंडीदीप के विरूद्ध कार्रवाई की गई है। घटना स्थल फरियादिया का निवास स्थान सगोनिया बताया जा रहा है। 
घूड़े में मिले सुरेश के शव मामले में रेहटी पुलिस ने अपराध कायम किया
लेकिन नही मिला रेहटी पुलिस को आरोपी 
निज संवाददाता रेहटी
स्टोन क्रेशर पर गिट्टी तोडऩे का क ाम करने वाले मजदूर सुरेश का शव डोंगरी ग्राम में घूड़े में मिला था। इस मामले में रेहटी पुलिस कार्रवाई कर रही थी। और जांच के बाद पाया गया कि सुरेश की हत्या की गई थी। और हत्या के मामले में रेहटी पुलिस ने धारा ३०२, २०१ आईपीसी का मामला कायम किया है। घटना ३ जनवरी २०१७ की है। स्थान ग्राम डोंगरी में गरीबदास का घूड़ा बताया गया है। इस हत्या के मामले में आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। लेकिन रेहटी पुलिस ने अपराध कायम कर लिया है। घटना के संबंध में विवरण इस प्रकार बताया जाता है। 
उस समय क्षेत्र में सनसनी फैल गई जब रेहटी थाने के ग्राम डोंगरी में कचरे के घूड़े में एक युवक की लाश देखी गई। पुलिस को सूचना देने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। और शव को बाहर निकालकर पंचनामा तैयार कर पीएम के लिए भेजा गया। शाम तक पुलिस ने इस लाश की सिनाख्त सुरेश पिता पुंडलिक आदिवासी निवासी महुकला पतालखो के रूप में कर ली थी। मृतक के हाथ पर सुरेश लिखा हुआ था। जिससे पता चला कि सुरेश पिता कुं डीलाल आदिवासी उम्र २५ वर्ष निवासी पतालखो बुदनी जो अपने मौसी के लडक़े जुगल के साथ तीन दिन पहले यह क्रेशर से निकले थे। ये दोनो बोरी क्षेत्र की एक क्रेशर पर काम करते थे। जहां तीन दिन बाद सुरेश का शव डोंगरी गांव के बाहर एक घूड़े में दवा हुआ मिला। जहां मवेशियों द्वारा घूड़े का घास खाने के लिए पहुंची तो उस समय सुरेश का शव लोगों को दिखा। 
मामले में रेहटी पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। इस पूरे घटना चक्र में पुलिस को तथ्य मिले हैं। उसके आधार पर मृतक सुरेश को शराब पीने के लिए भूरीटेक कावड़ आरोपी लेकर गया था। और रास्ते में चोंट लग जाने के कारण उसकी मौत हो गई। जिसे आरोपी कंधे पर उठाकर जंगल के रास्ते डोंगरी तक लाया था और घूड़े में दबा दिया था। 


No comments:

Post a Comment