प्रसिद्ध बैलगाड़ी दौड़ शंकर पट प्रतियोगिता का आयोजन रेहटी में किया जा रहा है। यह बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता 28 मई रविवार को दोपहर 12 बजे से प्रारंभ की जाएगी। यह दौड़ कोलार कॉलोनी तहसील कार्यालय के सामने आयोजित की जा रही है। इस संकरपट बैलगाड़ी प्रतियोगिता में प्रथम पुरुस्कार 25 हजार एक रूपए नंदन चौहान, अशोक चंद्रवंशी, द्वितीय पुरुस्कार 15 हजार एक रूपए गोलू पटेल गोंडीगुराडिय़ा, सजन भांजा रेहटी, तृतीय पुरुस्कार 10 हजार एक रूपया मेहरबान सिंह पूर्व अध्यक्ष जल उपभोक्ता संस्था गेहूंखेड़ा, चतुर्थ पुरुस्कार 5 हजार एक रूपया मिथुन मंगतानी, विशेष पुरुस्कार 1 हजार 1 रूपया प्रदान किया जाएगा। यह प्रतियोगिता प्रदेश स्तरीय बैलगाड़ी प्रतियोगिता के रूप में जानी जाने वाले प्रतियोगिता है। इस प्रतियोगिता में समिति का गठन किया गया है। जिसमें अध्यक्ष आशाराम यादव पूर्व मंडी अध्यक्ष, अनार सिंह चौहान उपाध्यक्ष, सुरेंद्र सिंह भाटी सचिव, कुवर सिंह चौहान कोषाध्यक्ष, घासीराम पटेल संरक्षक, श्रीराम ठाकुर, रघुवीर सिंह पटेल, बिष्णु ठाकुर, राजेंद्र पटेल, विक्रम सिंह, कल्याण सिंह, छगन पटेल बोरदी, प्रीेतम ङ्क्षसह ठाकुर, छगनलाल साहू, बंशीलाल पंवार, रामसिंह पटेल, जीत ङ्क्षसह नागर, संदीप राजपूत, सुरेश पटेल, मेहताब सिंह पटेल, रिखिराम यादव, कमल ङ्क्षसह पटेल, संदीप भाटी, सुरेश चौहान, ओमप्रकाश जायसवाल, कपिल चौहान, सुनील चौहान, मंगल चौहान, मनोज मामू, हरी सिंह पटेल, शुभम पांडे प्रमुख रूप से सदस्य बनाएं गए हैं।
Article By ANAND VISHWAKARMA.
He is a professional blogger, web designer, Director of Genius institute Rehti, artist, writer, computer teacher, mathematics teacher. He writes on this blog about apps, News, rehtinews, about history. He do share on this blog regularly.
Article By ANAND VISHWAKARMA
Thursday, 25 May 2017
Friday, 19 May 2017
इन छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर रेहटी क्षेत्र का नाम रोशन किया
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी क्षेत्र के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं ने बोर्ड की परीक्षा उत्कृष्ट अंकों में पास कर रेहटी नगर सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया है। गौरतलब यह है कि इन छात्र-छात्राओं में से अधिकतर छात्र-छात्राएं किसान, मजदूर और गरीब परिवारों से हैं। उन्होने पालकगण, अपने शिक्षक-शिक्षिकाओं के सहयोग से कड़ी मेहनत कर यह सफलता हासिल की है। उन्होने सावित कर दिया है कि प्रतिभा कभी किसी की मोहताज नही होती है। प्रत्येक छात्र-छात्राओं ने 8 से 10 घंटे प्रतिदिन पढ़ाई की है। ऐसे ही कुछ छात्र-छात्राओं की लिस्ट नीचे प्रदर्शित की गई है। लिस्ट को और बड़ा रूप देने के लिए अपनी फोटो और मार्कशीट 7898515733 बाट्सअप नंबर पर सेंड कर सकते हैं। या नीचे कमेंटबाक्स में कमेंट कर सकते हैं।
नाम- प्रतीक माहेश्वरी
पिता का नाम- विनोद माहेश्वरी
माता का नाम- हेमलता बाई
स्कूल का नाम- शा.बा.उ.मा. विद्यालय रेहटी
कक्षा- 12th
प्रतिशत- 91
नाम- हरिओम चंद्रवंशी
पिता का नाम- राधेश्याम चंद्रवंशी
स्कूल का नाम- संतकृपा हाईस्कूल
कक्षा - 10वीं
प्रतिशत- 90
पिता का नाम- चतुर्भुज सेनी
माता का नाम- गीता बाई
स्कूल का नाम- शा.क.उ.मा. विद्यालय रेहटी
कक्षा- 10वींं
प्रतिशत- 90
पिता का नाम- रामकृष्ण
माता का नाम- सीमा बाई
स्कूल का नाम- शा.क.उ.मा. विद्यालय
भडक़ुल
भडक़ुल
कक्षा- 12वीं
प्रतिशत- 85
नाम- कु. खुशबू सैनी
पिता का नाम- श्री अशोक सैनी
स्कूल का नाम- शासकीय गल्र्स हायर सेकेण्डरी स्कूल रेहटी
कक्षा 10वीं
प्रतिशत 85
नाम -कु. प्रायंजल सैनी
पिता का नाम श्री चरण सैनी
स्कूल का नाम- शासकीय गल्र्स हायर सेकेण्डरी स्कूल रेहटी
कक्षा 10वीं
प्रतिशत 84
नाम- कु. खुशबू सैनी
पिता का नाम- श्री अशोक सैनी
स्कूल का नाम- शासकीय गल्र्स हायर सेकेण्डरी स्कूल रेहटी
कक्षा 10वीं
प्रतिशत 85
नाम -कु. प्रायंजल सैनी
पिता का नाम श्री चरण सैनी
स्कूल का नाम- शासकीय गल्र्स हायर सेकेण्डरी स्कूल रेहटी
कक्षा 10वीं
प्रतिशत 84
Wednesday, 10 May 2017
रेहटी कृ षि उपज मंडी में खुलेगी शीघ्र सब्जी मंडी
अब गांव के किसान बेच पाएंगे अपनी सब्जी रेहटी में
निज संवाददाता रेहटी
अन्य शहरों की तरह कृ षि उपज मंडी प्रांगण रेहटी में भी किसानों की सुविधाओं के लिए और व्यवस्था बड़ाने की जानकारी मंडी अध्यक्ष तुलसीराम रिठोरिया ने दी है। और बताया कि रेहटी कृषि उपज मंडी समिति में शीघ्र ही सब्जी मंडी प्रारंभ की जा रही है। इस सब्जी मंडी में क्षेत्रीय किसान अपने खेतों में उगाई गई सब्जी की बोली लगाकर विक्रय कर सकेंगे। यह मंडी सब्जी मंडी की अच्छी मंडियों में गिनी जाने वाली है। इसलिए मंडी बोर्ड ने रेहटी सब्जी मंडी को प्रारंभ करने की औपचारिकता पूरी कर ली है। और शीघ्र ही रेहटी कृषि उपज मंडी में सब्जी मंडी प्रारंभ की जाएगी। इससे किसानों को अपनी सब्जी का अच्छा दाम मिलने लगेगा। और किसानों को सब्जी बेचने के लिए दूसरे शहरों की ओर नही जाना पड़ेगा।
Tuesday, 9 May 2017
दिन दहाड़े चाकू से गोदकर हत्या
निज संवाददाता रेहटी
दिन दहाड़े चाकू से हमला कर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है।
रेहटी पुलिस ने संजय राठौर पिता गेंदालाल राठौर उम्र 25 वर्ष निवासी मलाजपुर की रिपोर्ट पर आरोपी भंवर लाल टैलर और एक अन्य साथी पर चाकू से हमला कर अंतर सिंह पिता विश्वनाथ उम्र 45 वर्ष, निवासी मलाजपुर की हत्या करने का मामला कायम किया है। इस मामले में आरोपियों ने सतराना बस स्टैंड के पास अंतर सिंह को चाकू से हमला कर दिया है। जिससे गंभीर रूप से घायल होने से अंतर सिंह की मौत हो गई। अंतर सिंह ग्राम मलाजपुर का निवासी है। और आरोपियों ने हमला पुराने विवाद को लेकर किया गया, ऐसा बताया जाता है। घटना 8 मई शाम साड़े 7 बजे की बताई जा रही है।
बच्चों को कपड़े नही दिलाने पर पति ने पत्नी को पीटा
निज संवाददाता रेहटी
पारिवारिक विवाद में उस समय पुलिस थाने पहुंच गया। जब भीकाराम निवासी कोटरा उम्र 35 वर्ष ने अपनी पत्नी आशाबाई 30 वर्ष की पिटाई कर दी। पत्नी बच्चों के नए कपड़े लेने के लिए पति से पैसों की मांग कर रही थी। नही देने पर कहा सुनी हो गई और यह कहा सुनी मारपीट में बदल गई। और मामला पुलिस थाने तक पहुंच गया। रेहटी पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया।
Friday, 5 May 2017
विवाहिता के साथ शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म
निज संवाददाता रेहटी
शादी का झांसा देकर ले जाकर दुष्कर्म की घटना को घटित करने का मामला प्रकाश में आया है। मामला रेहटी थानांतर्गत आने वाले ग्राम सगोनिया का है। जिसमें 22 वर्षीय विवाहिता को आफताफ नामक युवक बहला फुसलाकर शादी करने का झांसा देकर ले गया। बाद में ३ लोगों ने इस विवाहिता के साथ दुष्कर्म किया। जिसकी सूचना रेहटी थाने पति के साथ पहुंचकर रेहटी पुलिस ने की है। रेहटी पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 376, 366, 34 आईपीसी ३/(२)(५)३(२)(बीए) एचसीएचटी एक्ट के तहत आफताफ खान निवासी बोरी, कल्लू खां रेहटी, मुरब्बर खान, खामखेड़ा मंडीदीप के विरूद्ध कार्रवाई की गई है। घटना स्थल फरियादिया का निवास स्थान सगोनिया बताया जा रहा है।
घूड़े में मिले सुरेश के शव मामले में रेहटी पुलिस ने अपराध कायम किया
लेकिन नही मिला रेहटी पुलिस को आरोपी
निज संवाददाता रेहटी
स्टोन क्रेशर पर गिट्टी तोडऩे का क ाम करने वाले मजदूर सुरेश का शव डोंगरी ग्राम में घूड़े में मिला था। इस मामले में रेहटी पुलिस कार्रवाई कर रही थी। और जांच के बाद पाया गया कि सुरेश की हत्या की गई थी। और हत्या के मामले में रेहटी पुलिस ने धारा ३०२, २०१ आईपीसी का मामला कायम किया है। घटना ३ जनवरी २०१७ की है। स्थान ग्राम डोंगरी में गरीबदास का घूड़ा बताया गया है। इस हत्या के मामले में आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। लेकिन रेहटी पुलिस ने अपराध कायम कर लिया है। घटना के संबंध में विवरण इस प्रकार बताया जाता है।
उस समय क्षेत्र में सनसनी फैल गई जब रेहटी थाने के ग्राम डोंगरी में कचरे के घूड़े में एक युवक की लाश देखी गई। पुलिस को सूचना देने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। और शव को बाहर निकालकर पंचनामा तैयार कर पीएम के लिए भेजा गया। शाम तक पुलिस ने इस लाश की सिनाख्त सुरेश पिता पुंडलिक आदिवासी निवासी महुकला पतालखो के रूप में कर ली थी। मृतक के हाथ पर सुरेश लिखा हुआ था। जिससे पता चला कि सुरेश पिता कुं डीलाल आदिवासी उम्र २५ वर्ष निवासी पतालखो बुदनी जो अपने मौसी के लडक़े जुगल के साथ तीन दिन पहले यह क्रेशर से निकले थे। ये दोनो बोरी क्षेत्र की एक क्रेशर पर काम करते थे। जहां तीन दिन बाद सुरेश का शव डोंगरी गांव के बाहर एक घूड़े में दवा हुआ मिला। जहां मवेशियों द्वारा घूड़े का घास खाने के लिए पहुंची तो उस समय सुरेश का शव लोगों को दिखा।
मामले में रेहटी पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। इस पूरे घटना चक्र में पुलिस को तथ्य मिले हैं। उसके आधार पर मृतक सुरेश को शराब पीने के लिए भूरीटेक कावड़ आरोपी लेकर गया था। और रास्ते में चोंट लग जाने के कारण उसकी मौत हो गई। जिसे आरोपी कंधे पर उठाकर जंगल के रास्ते डोंगरी तक लाया था और घूड़े में दबा दिया था।
Subscribe to:
Posts (Atom)