Article By ANAND VISHWAKARMA

Wednesday, 21 February 2018

केकेआर की टीम को मिला बिंध्याचल ट्राफी का प्रथम पुरुस्कार

निज संवाददाता रेहटी 
विंध्याचल लीग ट्राफी 2018 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन नगर में एक माह से चल रहा था। जिसका समापन बुधवार को किया गया। जहां विजेता टीम केकेआर खैरी  को प्रथम पुरुस्कार 31  हजार रूपए  जो युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री कुवर नीरज सिंह की ओर से दिया गया। वहीं  उप विजेता टीम जंगवाज क्रिकेट टीम नसरूल्लागंज को 21 हजार रूपए तीसरा पुरुस्कार 11 हजार रूपए प्रिंस क्लव टीम लाडक़ुई को दिया गया। ये सभी पुरुस्कार समापन की मुख्यातिथि नप अध्यक्ष रेहटी सुनिता हरिनारायण चौहान ने बुधवार को दिए। गौरतलब है कि एक माह तक चलने वाले विंध्याचल ट्राफी में 26 टीमों में भाग लिया। पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम में तहसीलदार राजेंद्र जैन, भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ आरके यादव, पूर्व नप अध्यक्ष रघुवीर सिंह पटेल, रवि पटेल, दीपक ठाकुर सहित बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी उपस्थित रहे। 
ग्राम पंचायत मोगरा में लाखोंं के विकास का हुआ लोकार्पण

निज संवाददाता रेहटी 
ग्राम मोगरा में बुधवार को ग्राम पंचायत मोगरा की ओर से ग्राम पंचायत में कराए गए निर्माण कार्यों का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां करीब ५२ लाख के पंचायत विकास कार्यों का लोकार्पण मार्कफेड अध्यक्ष रमाकांत भार्गव, बेयर हाऊस कारपोरेशन अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राजपूत, श्री देवी मंदिर ट्रस्ट समिति अध्यक्ष महेश उपाध्याय, जनपद पंचायत बुदनी अध्यक्ष बिमला रामनारायण साहू, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजेश राजपूत, उपाध्यक्ष राज्य लघु वनोपज संघ रामनारायण साहू, पूर्व मंडी अध्यक्ष आशाराम यादव, सदस्य जिला पंचायत सीहोर गायत्री मेहताब सौलंकी, भाजपा मंडल सलकनपुर अध्यक्ष रामसजीवन यादव, भाजयुमो मंडल सलकनपुर ग्रामीण अध्यक्ष चेतन पटेल, राजेंद्र पटेल ने किए। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के सरपंच अनिता रामकिशोर गौर, उप सरपंच नानक राम गौर, सचिव राधेश्याम चंद्रवंशी, सह सचिव दारा सिंह नागर ने सभी अतिथियों का साल श्रीफल और पुष्पहारो से स्वागत किया गया। वहीं कार्यक्रम में भाजपा के बुजुर्ग कार्यकर्ताओं का सम्मान भी अतिथियों द्वारा किया गया। और 26 ग्राम पंचायत के गरीबों को पट्टे भी वितरण किए गए। ग्राम पंचायत में माध्यमिक शाला भवन 14.50 लाख पंच परमेश्वर सीसी रोड 23 लाख, जनपद पंचायत निधि सीसी रोड एवं चबूतरा 9 लाख, जिला पंचायत निधि सीसी रोड 2 लाख, सांसद निधि यात्री प्रतीक्षालय 2.40 लाख, विधायक निधि सीसी रोड 1.50 लाख के लोकार्पण किए गए। इस अवसर पर बेयर हाऊस कारपोरेशन अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राजपूत, मार्कफेड अध्यक्ष रमाकांत भार्गव, ट्रस्ट अध्यक्ष महेश उपाध्याय, राज्य लघु वनोपज के प्रदेश उपाध्यक्ष रामनारायण साहू ने कार्यक्रम को संबोधित किया। 


No comments:

Post a Comment