निज संवाददाता रेहटी
बेटी है तो कल है अभियान का बेटी जन्मोत्सव का आयोजन आज गुरूवार को ग्राम पंचायत बोरी में उत्साह और उमंग के साथ पूरी रीति रिवाज मान्यता के साथ गाजे बाजे के साथ ८ बेटीयों का जन्मोत्सव सैकड़ो की उपस्थिति मनाकर उनको उपहार भी भेंट किए। यह कड़़ी दस वर्ष पहले तत्कालिन सरपंच विनय गौर ने शुरू की थी। और उन्होने संकल्प लिया था कि आजीवन ग्राम पंचातय बौरी के गांव डोंंगरी, पीपलिया में जिन लाड़लियों का जन्म होता है उनका जन्मोत्सव धूमधाम से गा्रम पंचायत मनाएगी। इसी श्रंखला में वर्तमान सरपंच मनु अवधनारायण यादव ने भी इस परंपरा को जारी रखते हुए नगर परिषद अध्यक्ष सुनिता हरिनारायण चौहान रेहटी, जनपद पंचायत बुदनी अध्यक्ष बिमला रामनारायण साहू, जनपद पंचायत सीईओ धर्मेंद्र यादव बुदनी, तहसीलदार राजेंद्र जैन, मंडल अध्यक्ष रामसजीवन यादाव, सरपंच ग्राम पं माथनी लक्ष्मीनारायण नागर, सरपंच बोरदी प्रेमनारायण मीना, राजेंद्र पटेल विधायक प्रतिनिधि सहित कई जनप्रतिनिधियों और प्रशासन अमले के बीच मनाया गया। 10 वर्ष से इस ग्राम पंचायत में बेटीयों का जन्म होने पर उनका जन्मोत्सव एक उत्सव जैसा मनाया जाता है। जहां ग्राम पंंचायत के तीनों गांव के ग्रामीण ढोल धमाको और आतिशबाजी चलाकर जन्मोत्सव मनाते हैं। वहीं ग्राम पंचायत में जन्मी बेटीयोंं को सभी ग्रामीण दुलार कर उन्हें वस्त्र, खिलोने, फल, बताशे, नारियल से कई उपहारा दिए जाते हैं। और उनकी दीर्घायु होने की कामना करते हैं। बेटीयों क ी आरती भी उतारी जाती है। इस ग्राम पंचायत में बेटी को दुर्गा, सरस्वती, लक्ष्मी का नाम दिया है। ग्राम पंचायत बोरी में प्रियांशी यादव, सरस्वती यादव, श्रति, आफिया, अल्कामा, सुगना, जमना, साक्षी बेटीयों के जन्मोत्सव में सरपंच मनु अवधनारायण यादव, उपसरपंच कृपा बाई सहित सरपंच प्रवीण मालवीय, सचिव केशव गौर, रोजगार सहायक रूपेश पुरी गोस्वामी एवं पंच सुनील प्रजापति, लक्ष्मण यादव, रिखिराम यादव, मुकेश यादव, मधुसूदन गुप्ता, मोहम्मद शाबिर खां, संतोष रघुवंशी, प्रीतम ङ्क्षसह पटेल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। जन्मोत्सव मंच का संचालन हिमांशु अग्रवाल और अवधनारायण यादव ने किया। जहां सैकड़ो की संख्या में उपस्थित लोगों का आभार ग्राप सरपंच मनु अवधनारायण यादव ने किया।
मतस्य पालन में सोमवंशी को मिला जिले में पुरुस्कार
निज संवाददाता रेहटी
ग्राम मट्ठागांव में सोमसिंह युदवंशी को मतस्य पालन के क्षैत्र में परियोजना संचालक आत्मा किसान कल्याण तथा कृषि विकास जिला सीहोर के द्वारा जिला स्तरीय कृ़ षक पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। सोमसिंह युदंवशी के जिले में पुरुस्कृत किए जाने पर मट्ठागांव में खुशी का माहोल है। शुभचिंतको ने उन्हें बधाई पे्रषित की है। तथा सभी लोगों ने उनका गांव में फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर राकेश यादव, प्रेमनारायण, लखनलाल यादव, राजेश आदि कई किसान भाईयों ने उन्हें शुभकामनाएं दी।
No comments:
Post a Comment