मेरे दीनदयाल अंतराष्ट्रीय सामान्य ज्ञान परीक्षा, स्कूल व कॉलेज स्तर पर आयोजित हुई थी
निज संवाददाता रेहटी
मेरे दीनदयाल अंतराष्ट्रीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता पूरे सीहोर जिले के स्कूल व कॉलेज स्तर पर युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजेश राजपूत के नेतृत्व में चलाई गई थी। जिसमें 20 हजार छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। जिसकी परीक्षाएं 23 जनवरी को आयोजित हुई थी। जिसके परिणाम रविवार को घोषित होने के बाद जिले से स्कूल और कॉलेज स्तर पर 6 छात्र-छात्राओंं ने बाजी मारी है। अव्वल आने वाले जिले के 6 छात्र-छात्राओं को 26 फरवरी सोमवार को भोपाल पहुंचकर सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ काफी पीने का शौभाग्य प्राप्त होगा। यह सभी जिले के 6 छात्र-छात्राएं आज भोपाल सीएम हाऊस पहुंचकर सीएम से आशीर्वाद लेंगे। और उनके साथ काफी पिएंगे। मेरे दीनदयाल सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में स्कूल स्तर पर रेहटी की छात्रा ने सर्वाधिक अंक अर्जित कर सभी को चौका दिया है।
PUNAM SAHU |
गल्र्स हायर सेकेण्डरी स्कूल की छात्रा कु पूनम साहू पिता हुकुम सिंह साहू ने 96 प्रतिशत अंक अर्जित कर पूरे जिले में प्रथम रही हैं। वहीं जावर की कक्षा 12वीं की छात्रा कु सोनम मालवीय पिता राजाराम मालवीय 95 प्रतिशत अंक लेकर दूसरे स्थान पर रही। इसी तरह ग्राम भाऊखेड़ी स्कूल की छात्रा कु मधु विश्वकर्मा पिता ओमप्रकाश विश्वकर्मा कक्षा 12वीं ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
मेरे दीनदयाल अंतराष्ट्रीय ज्ञान प्रतियोगिता मे कॉलेज स्तर पर आष्टा एसबीएस कॉलेज के बीएससी प्रथम वर्ष के छात्र पंकज वर्मा पिता गजराज सिंह वर्मा ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं स्वामी विवेकानंद कॉलेज नसरूल्लागंज की छात्रा कु. आरती पिता रामभरोस यादव बीएससी प्रथम वर्ष ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। पीजी कॉलेज सीहोर बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा कु मनीषा मालवीय पिता मनोहर मालवीय ने 88 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। गल्र्स हायर सेकेण्डरी स्कूल रेहटी की छात्रा कु पूनम साहू के जिले में प्रथम आने पर युवा मोर्चा ने उनका स्वागत कर मनोबल बड़ाया है। जिसमें प्रमुख रूप से भाजयुमो के जिलाध्यक्ष राजेश राजपूत, नगर परिषद अध्यक्ष सुनिता हरिनारायण चौहान, मूल्यांकन प्रभारी राजीव शर्मा, युवा मोर्चा के ग्रामीण मंडल अध्यक्ष चेतन पटेल, महामंत्री मनोज राजपूत, नगर अध्यक्ष दीपक ठाकुर, निखिल चौहान, अंकित चौहान सहित कई युवा मोर्चा के कार्यकर्ता शामिल थे।
नोट-: आगामी 10 वीं 12 के विद्यार्थियों के लिए आवश्यक सूचना
वे विद्यार्थी जिनको फेल होने का डर सता रहा है या अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं उनको चाहिए कि वे माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा डाले गए सेंपल पेपरोंं की अच्छे से तैयारी करे। अधिकतम पूछे जाने वाले प्रश्रोंं की अच्छे से तैयारी करे। अंग्रेजी में बंडर ऑफ साईंस का निबंध, महत्वपूर्ण प्रश्रो को अच्छे से याद कर लें। अनसीन पेसेज केसे हल किए जाते है यह जान ले। 10 वीं में अंग्रेजी के महाराणा प्रताप चेप्टर के पूरे प्रश्र याद करे क्योंकि उसमें से एक प्रश्र आने की पूरी संभावना है। गणित विषय में जो सवाल पिछली बार बार-बार पूछे गए हैं उनकी अच्छे से तैयारी करे। याद रखें गणित के सवाल करते समय पूरे फार्मूले अवश्य याद कर लेंवे। सफलता जरूर मिलेगी। हायर सेकंडरी हाई स्कूल के छात्र छात्रा ओ को अध्ययन सम्बन्ध समस्या के समाधान के लिए हेल्फ,लाईन नम्बर जारी किये है टोल फिरी नम्बर 18002330175 /दुरभाष,0755-2570248/2570258 पर काल करके समस्या का हल निकाला जा सकता है