सडक़ दुर्घटना में लखनलाल पोस्ट मास्टर की मौत
निज संवाददाता रेहटी
बुदनी संदलपुर हाईवे के सरजू फिलिंग स्टेशन के पास अपनी साईड पर पैदल चल रहे लखनलाल वर्मा पूर्व पोस्ट मास्टर रेहटी को जोरदार टक्कर मार दी। इस बाईक सवार ने अंधी रफ्तार से बाईक दौड़ाते लखनलाल को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे उन्हें गंभीर चोंटे आई। यह घटना करीब 2 बजे की है। जहां उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी ले जाया गया। जहां गंभीर होने के कारण होशंगावाद रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान लखनलाल वर्मा की मृत्यु हो गई। बताया जाता है कि बाईक एमपी ३७ एमएन २५७६ से सुनील पिता चंपालाल वासनिया ने टक्कर मारी है। रेहटी पुलिस ने बाईक को अपने कब्जे में ले लिया है। इस दुर्घटना में सुनील को भी चोंटे आई है। जिसे रेहटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया है।
एक सप्ताह में 5 से अधिक दुर्घटनाओं में 3 की मौत
तीन दिन पूर्व बुदनी संदलपुर हाईवे के रेहटी नगर में सुनील नामक युवक की सडक़ दुर्घटना में मौत हो गई थी। यह युवक बार्ड 4 रेहटी का निवासी था। जिसे एक बड़े वाहन ने टक्कर मार दी थी। जिससे घटना स्थल पर ही सुनील की मौत हो गई थी। स्कूली छात्र नितिन राठौर की भी खेल के दौरान गिरने से मौत हो गई थी।
नितिन छात्र की मौैत के मामले की जांच को लेकर ज्ञापन सौंपा
निज संवाददाता रेहटी
हायर सेकेण्डरी स्कूल रेहटी के छात्र नितिन राठौर पिता किशन लाल राठौर निवासी ग्राम डोबा तहसील नसरूल्लागंज रेहटी छात्रावास में रहकर अध्ययन कर रहा था। इस छात्र को स्कूल द्वारा मंडी प्रांगण ले जाकर खेल की प्रेक्टिस कराई जा रही थी। इसी दौरान दौड़ते समय छात्र गिर गया और उसकी मौत हो गई थी। इस घटना की जांच को लेकर ब्लॉक कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग के कार्यकर्ताओं ने नगर में मौन जुलूष निकालकर तहसील कार्यालय पहुंचे। जहां क लेक्टर के नाम ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। ज्ञापन में छात्र की दुर्घटना मामले की जांच कराने का अनुरोध किया। और दोषी शिक्षा विभाग के कर्मचारियों के विरूद्ध कार्रवाई करने की मांग की। यह ज्ञापन विजय वर्मा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनुसूचित जन जाति विभाग के नेतृत्व में प्रेमनारायण गुप्ता, मंगल सिंह ठाकुर, बिष्णु प्रसाद ठाकुर, मेहताब सिंह चौहान, विजय वर्मा, धनंजय शर्मा, अमित पटेल, राजेंद्र गुप्ता, मलखान सिंह चंद्रवंशी, संदीप पटेल, भोपाल पटेल, भगवान ङ्क्षसह वर्मा ने ज्ञापन सौंपा। विजय वर्मा ने बताया कि एक सप्ताह तक प्रशासन ने निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई नही की तो विरोध प्रदर्शन भी किया जाएगा।