निज संवाददाता रेहटी
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को सलकनपुर प्रवास पर रहे। जहां संघ प्रमुख मोहन भागवत और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मां विजयासन दरबार पहुंचकर विधिविधान से पूजा अर्चना की। वहीं सलकनपुर स्थित महर्षि सेवा धाम आश्रम भी संघ प्रमुख और मुख्यमंत्री पहुंचे। वहीं सलकनपुर धर्मशाला में दोपहर का भोज आयोजित किया गया। वहीं उन्होने कार्यकर्ताओं से मिलकर मुलाकात की। संघ प्रमुख श्री भागवत और श्री चौहान को नेमावर नर्मदा सेवा यात्रा में जाना था। जो मुख्यमंत्री उडऩखटोला से सलकनपुर आए। फिर श्री भावगत और सीएम वाईकार नेमावर के लिए निकले। जहां उनका मालीबायां रेहटी, नसरूल्लागंज सहित जगह-जगह उनका भव्य स्वागत हुआ।
मेरा नही पूरे नगर रेहटी का सम्मान हो रहा है-सूर्या चौहान
निज संवाददाता रेहटी
चंद्रवंशी खाती समाज के लिए गौरव की बात है कि प्रदेश के मुखिया ने मुझे एक बड़ी जबावदारी सौंपी है। जहां महिलाओं के हित में उनकी परेशानी दूर करने का मुझे शौभाग्य मिला है। और मैं अपने आप को प्रमाणित करके मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विश्वास पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगी और जो सम्मान मुझे मिल रहा है। यह सम्मान मेरा नही पूरे समुचे नगर रेहटी का है। यह बातें राधाकृष्ण मंदिर समिति और अखिल भारतीय चंद्रवंशी खाती समाज द्वारा किए एक सम्मान समारोह आयोजन में महिला राज्य महिला आयोग की सदस्य सूर्या चौहान ने बस स्टैंड गांधी चबूतरे पर कही। मेरा आगे भी लक्ष्य रहेगा सीएम का विश्वास, पार्टी का साथ पूरी निष्ठा के साथ पूरा करूंगी। खाती समाज द्वारा आयोजित खाती समाज से खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष केबिनेट दर्जा सुरेश आर्य ने भी संबोधित किया कि यह समाज के लिए गौरव की बात है कि जहां वर्तमान में नगर परिषद अध्यक्ष सुनिता हरिनारायण चौहान हैं वहीं प्रदेश स्तर पर रेहटी की ही सूर्या चौहान है। यह महिलाओं के हित में आगे भी काम करती रहेंगी। ऐसा मेरा विश्वास है। नगर परिषद अध्यक्ष सुनिता हरिनारायण चौहान ने संबोंधित करते हुए कहा कि हम सबको मिलकर नगर का विकास करना है जिसमें नागरिकों का सहयोग भी मिलना जरूरी है। हम सब मिलकर नगर का जो मॉडल सिटी का सपना देखा था उसे पूरा करना है। युवा मोर्चा के सदस्य वनवीर सिंह च्रंद्रवंशी ने संबोधित करते हुए कहा कि जो महिला आयेाग की सदस्य सूर्या चौहान को जो भार मिला है उसमें युवा मोर्चा पूरी तरह से सहयोग करके महिलाओं के अधिकार में भी काम करेगा। कार्यक्रम में महिला आयोग की सदस्य सूर्या चौहान, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष सुरेश आर्य, नगर परिषद अध्यक्ष सुनिता हरिनारायण चौहान का खाती समाज और अन्य समाज के लोगों ने भव्य स्वागत किया। वहीं खाती समाज के स्वरूप सिंह पचभैया, अमर सिंह चौहान, राधेश्याम ठाकुर, भगवान सिंह पटेल, गजराज सिंह पटेल, चुन्नीलाल पाटनी, रघुवीर सिंह पटेल, अनूप सिंह शिक्षक, गोपाल टैलर, गोपाल ङ्क्षसह बडकुड़ का भी स्वागत हुआ। कार्यक्रम का संचालन रामगोपाल टैलर और वनवीर सिंह चंद्रवंशी ने किया।