किसानों को 0 प्रतिशत का लाभ देने के लिए चलाया जा रहा है अभियान
सोसाइटी संस्थाओं द्वारा 1682 किसानों को बनाया जाएगा केसीसी समिति सदस्य
निज संवाददता रेहटी
जिला सहकारी बैंक के संस्था रेहटी, चकल्दी, मांजरकुई, सोयत, मरदानपुर और बोरदी में कुल 7 हजार 795 सदस्य हैं। जिन्हें संस्थाओं से 0 प्रतिशत पर ऋण के साथ खाद बीज उपलब्ध होता है। अब जिला सहकारी बैैंक और इन संस्थाओं द्वारा एक अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें जो किसान केसीसी समिति के सदस्य नही है, उन्हें केसीसी समिति सदस्य में जोड़ा जाएगा। जिसमें छूटे 1682 किसानों को जोडऩे का लक्ष्य रखा गया है। यह अभियान 6 ही संस्थाओं द्वारा 14 जनवरी से शुरू कर दिया गया है। जो 26 जनवरी तक 1682 किसानों को केसीसी समिति सदस्य बनाया जाएगा। इसके लिए मप्र के रजिस्टार कवींद्र कियावत और जिला सहकारी बैंक सीहोर के जीएम मुकेश श्रीवास्तव के निर्देशन में जिला सहकारी बैंक रेहटी के मैनेजर रघुवीर मालवीय ने संस्थाओं की 6 टीम गठित की है। जिसमें रेहटी से तेजसिंह ठाकुर, चकल्दी से गजेंद्र कुलकर्णी, मरदानपुर से सुकराम वर्मा, सोयत से विजय सिंह तैकाम, मांजरकुई से राजाराम जाट, बोरदी से माधव सिंह कलमेादिया को दल प्रभारी बनाया गया है। वहीं मैनेजर श्री मालवीय ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशानुसार सभी किसान केसीसी समिति सदस्य बनकर संस्थाओं से मिलने वाली सुविधाओं का आगे आकर लाभ उठाएं। इसके लिए गांव-गांव डोंडी भी पिटवाई जा रही है। वहीं उन्होने बताया कि जो 26 जनवरी तक नए सदस्य बनाएं जाएंगे, उन सदस्यों को गणतंत्र दिवस पर सम्मानित भी किया जाएगा। संस्थाओं के प्रत्येक गांव पहुंचकर यह टीम किसानों के बीच उपस्थित होकर उन्हें नया सदस्य बनाने के लिए प्रेरित कर रही है। इसमें केसीसी सदस्य बनने के लिए किसानों को बही की छायाप्रति, आधारकार्ड, बैंक पासबुक और बोटरकार्ड संस्था में जमा कराना अनिवार्य होगा। मैनेजर श्री मालवीय ने किसानों से अपील की है कि केसीसी समिति सदस्य बनकर बैंक और संस्थाओं से मिलने वाली शासन की योजनाओं का लाभ उठाएं।
नये समिति सदस्यों को रवी सीजन से दिया जाएगा लाभ
जिला सहकारी बैंक मैनेजर रघुवीर मालवीय ने बताया कि 26 जनवरी तक जो सदस्य बनाएं जाएंगे, उन्हें 26 जनवरी पर सम्मानित करने के साथ उन्हें रवी सीजन से ही संस्था से खाद बीज देने का लाभ तत्काल शुरू कर दिया जाएगा। वहीं अप्रैल 2017 से नकदी का लाभ भी किसानों को दिया जाएगा।
समय पर पैसा जमा करने पर 10 हजार की छूट
जिन किसानों ने संस्थाओं से नकदी ले रखा है। अगर वह किसान समय पर पैसा जमा करते हैं तो उन्हें १० हजार रूपए की छूट दी जाएगी। जैसा कि किसी किसान ने एक लाख रूपए नकदी ले रखे हैं अगर वह समय पर जमा करता है तो उसे 10 हजार ही जमा करने होंगे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा है कि प्रत्येक किसान संस्था के 0 प्रतिशत का लाभ उठाएं। इसलिए टीम गठित कर केसीसी समिति सदस्य बनाए जा रहे हैं।
रघुवीर मालवीय, मैनेजर जिला सहकारी बैंक रेहटी
गेहूं बेचने के लिए किसानों को नवीन पंजीयन कराना होगा
निज संवाददता रेहटी
गेहूं खरीदी के लिए किसानों के नवीन पंजीयन कराना होगा। तभी किसानों की समर्थन मूल्य पर गेहूं की तुलाई हो सकेगी। जहां रेहटी क्षेत्र की संस्था रेहटी चकल्दी, मरदानपुर, सोयत, मांजरकुई, बोरदी में पंजीयन 14 जनवरी से शुरू हो गए हैं जो 10 फरवरी तक चलेेंगे। इस वर्ष किसानों को गेहूं का उचित मूल्य दिलाने के लिए सरकार भी प्रभावी कदम उठा रही है। गेहूं बेचने के लिए नवीन पंजीयन कराना जरूरी हो गया है। गेहूं की खरीदी 27 मार्च 2017 से शुरू हो जाएगी। जो 31 मई 2017 तक चलेगी। जिसमें रवी के पुराने किसान पंजीयन मान्य नही होंगे। खरीदी केंद्र पर कंप्यूटर से नवीन पंजीकृत किसानों से ही खरीदी की जाएगी। आधार नंबर और समग्र आईडी के साथ नवीन पंजीयन कराना अनिवार्य है। किसानों का पंजीयन उपार्जन समितियों द्वारा किया जाएगा। नवीन पंजीयन के लिए समग्र आईडी, ऋण पुस्तिका, आधार नंबर, बैंक पासबुक देना अनिवार्य होगा। तथा खाद्यान्न विक्रय के साथ किसान पंजीयन की रसीद, ऋण पुस्तिका तथा बैंक पासबुक लाना अनिवार्य होगा। खरीदी केंद्र पर एफएक्यू गेहूं को ही मान्य किया जाएगा।
किसानों को नवीन पंजीयन जिला सहकारी बैंक रेहटी की सभी संस्थाओं में शुरू कर दिए गए हैं। और किसान इन संस्थाओं में पहुंचकर अपना नवीन पंजीयन दस्तावेज लेकर करा सकते हैं।
रघुवीर मालवीय मैनेजर, जिला सहकारी बैंक रेहटी