Article By ANAND VISHWAKARMA

Tuesday, 27 December 2016

अब रेहटी में भी मिलेगा 65 रूपए में एलईडी बल्व


एलईडी मेले का आयोजन 31 दिसंबर को 
नगर के पोस्ट ऑफिस में वर्ष के आखिरी दिन 31 दिसंबर को एक एलईडी मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें शासन द्वारा बिजली बचत के लिए एलईडी बल्व, ट्यूब लाईट और पंखे न्यूनतम दर पर दिए जाएंगे। भारत सरकार द्वारा संचालित एलईडी मेले में पंखा मात्र 1150 रूपए, ट्यूबलाईट 230 रूपए, और एलईडी बल्व 9बाट 65 रूपए में दिया जाएगा। भारत सरकार की इस योजना से न्यूनतम दर पर दिए जाने वाले इलेक्ट्रिक समान से बिजली की बचत होगी। वहीं यह सभी बाजार मूल्य में चौगुनी कीमत पर लोग खरीदते हैं। यह मेले का आयोजन नगर के पोस्ट ऑफिस के सामने आयोजित होगा। मेले में बिजली बचत के लिए समान खरीदने वालों के लिए अपील करने वालो में उप डॉक पाल राकेश इवने, पोस्ट मेन प्रेमसिह दत्त, कैलाश शर्मा शामिल है। वहीं मेले में इलेक्ट्रिक समान लेने वाले लोगों को अपना आधार कार्ड में दिखाना होगा।