Article By ANAND VISHWAKARMA

Sunday, 29 October 2017

अब ये महत्वपूर्ण सब्जेक्ट्स रेहटी कॉलेज में भी

नगर को शासकीय कॉलेज की सौगात सीएम शिवराज सिंह चौहान के देने के बाद यहां मात्र बीए की पढ़ाई हो पाती थी। और बीएससी, बीकाम के लिए छात्र-छात्राओं को नसरूल्लागंज होशंगावाद, भोपाल, सीहोर या इंदौर जाना पड़ता था। जिसमें सबसे ज्यादा परेशानी उन छात्राओं को होती जो बीएस और बीकाम पढऩा तो चाहती है लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक नही होने से वह बाहर पढ़ाई करने में सक्षम नही थी। जहां उनका भविष्य चौपट हो रहा था। होशंगावाद और नसरूल्लागंज में पढ़ाई करने से छात्र-छात्राओं का आने जाने का समय बर्बाद हो जाता था। कालेज की जानकारियां भी समय  पर पता नही चल पाती थी। जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित होती थी। लेकिन अब ये सब्जेक्ट कॉलेज में आ जाने से उन्हें बहुत राहत मिलेगी।  कॉलेज में बीकाम और बीएससी शुरू करने के लिए नगर परिषद अध्यक्ष सुनिता हरिनारायण चौहान ने 23 अगस्त 2016 को मुख्यमंत्री के रेहटी प्रवास के दौरान एक मांग पत्र से कॉलेज में बीएससी और बीकाम शुरू करने की पुर जोर मांग की। वहीं लगातार श्रीमती चौहान सीएम से संपर्क में रहते हुए यह कक्षाएं शुरू करने की आग्रह करती रहीं। जिसके परिणामस्वरूप शासकीय कॉलेज रेहटी में बीएससी, बीकाम करने वाले छात्र-छात्राओं को अब बाहर नही भटकना पड़ेगा। अब यह सौगात नगर परिषद अध्यक्ष सुनिता हरिनारायण चौहान के मांगपत्र पर सीएम ने यहां शुरू करवा दी गई है। जो जुलाई 2018 से शुरू होंगी। अभी यहां कॉलेज में बीए के 635 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत है। वहीं बीएससी और बीकाम खुलने से यहां इन सब्जेक्ट के 200 से अधिक छात्र-छात्राएं लाभांवित होंगे। वहीं नगर का दुर्भाग्य है कि यहां एक भी प्रायवेट कॉलेज नही होने से इस लाभ से भी कई छात्र-छात्राएं वंचित हो रहे हैं। 
बड़ेगा स्टाफ
डॉ पुनीत मालवीय ने बताया कि शासकीय कॉलेज में बीएससी, बीकाम शुरू होने के बाद यहां स्टाफ भी बड़ाया जाएगा। और इन सब विषयों के लेक्चरार और प्रोफेसरों की पद स्थापना की जाएगी। 
क्या कहना है जनप्रतिनिधियों का
नगर परिषद अध्यक्ष सुनिता हरिनारायण चौहान का कहना है कि मैं महिला होने के नाते महिलाओं के बारे में ज्यादा सोचुंगी। और हमारी कई बेटियां ऐसी है जो पैसे के अभाव में बाहर जाकर कॉलेज की पढ़ाई नही कर पाती थी। वहीं कई बेटे भी पढ़ाई से वंचित रह जाते थे। ऐसें में नगर के ही कॉलेज में बीकाम, बीएससी खुलने से सभी को फायदा होगा। वहीं युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजेश राजपूत, जिला भाजपा महामंत्री अनार सिंह चौहान, महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष सुनीता नितेश ठाकुर ने छात्र-छात्राओं के हित में बताया है। 
ग्रामीणांचलोंं के छात्र-छात्राओं को भी मिलेगा लाभ
नगर के शासकीय कॉलेज में अब बीए, बीकॉम, बीएससी होने से नगर के आसपास के छात्र-छात्राओं को भी इसका लाभ मिलेगा। क्योंंकि ग्रामीणांचल में रहने वाली छात्राओं को मनपसंद विषय पास के कॉलेज में नही मिलने से वह बीच में से ही अपनी पढ़ाई छोड़ देती है। लेकिन अब उन छात्राओं को भी कॉलेज से फायदा होगा। 

बीएससी, बीकॉम की शुरूआत जुलाई 2018 से होगी। जिसमें बीएससी और बीकाम के  के 100-100 छात्र-छात्राएं इन विषयों का लाभ उठाएंगे। कॉलेज में बाउंड्रीबाल का भी बनना अति आवश्यक है। 
अंजली गढ़़वाल प्राचार्य शासकीय कॉलेज रेहटी
मुझे खुशी है कि मेरे मांगपत्र पर प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने कॉलेज में विषय देने को गंभीरता से लिया। और समय रहते ये विषय कॉलेज को मिल सके। 
सुनिता हरिनारायण चौहान नगर परिषद अध्यक्ष रेहटी
न्यूज़ गैलरी 
डीजल से भरा टैंकर पलटा कोई हताहत नही
निज संवाददाता रेहटी
12 हजार लीटर डीजल से भरा एक टैंकर पलट गया। जहां कोई हताहत के समाचार नही है। बीती रात 3:30 बजे की घटना होने से कोई जनहानि या नुकसान नही हुआ। लेकिन जिस तरह से टैंकर रोड किनारे गहरी नाली में गिरा है। उससे लगता है कि कोई हताहत जरूर हुआ है। लेकिन मां विजयासन की कृपा से ड्रायवर, हेल्पर को खरोंच तक नही आई। अगर यह दुर्घटना दिन के समय होती तो कोई भी टैंकर की चपेट में आ सकता था। घटना सलकनपुर बस स्टैंड के पास काली जी मंदिर के पास की है। 
मिली जानकारी के अनुसार भोपाल से डीजल भरकर बायां पेट्रोल पंप पर खाली करने जा रहे एक टैंकर का टायर फटने से और टैंकर के बेकाबू होने से काली जी मंदिर के पास एक गहरी नाली में करीब 12  फीट घिसटता हुआ टैंकर पलट गया। जिसमें 12 हजार लीटर डीजल भरा हुआ था। मां विजयासन की कृपा से हेल्पर, ड्रायवर और पेट्रोल पंप का कर्मचारी टैंकर में ही बैठे थे। लेकिन उन्हें खरोंच तक नही आई। वहीं डीजल का भी कोई नुकसान नही हुआ है। सलकनपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 

आपको यह न्यूज कैसी लगी। इस बारे में आप फेसबुक की तरह यहां पर भी अपनी राय या कमेंट दे सकते हैं। कमेंट करने के लिए नीचे दिए गए लिंक Post a comment पर क्लिक कर सकते हैं। साथ ही आप अपने सुझाव, न्यूज संबंधी जानकारियां भी कमेंट में दे सकते हैं। कमेंट करने के लिए आपकी gmail id खुली होना चाहिए।


1 comment:

  1. यह खबर बहुत ही बडिय़ा है

    ReplyDelete