नगर की विवेक सेवालय सोसायटी एक ऐसी संस्था है। जो वर्ष में एक बार शरद पूर्णिमा पर नि:शुल्क श्वास (दमा) खांसी और एलर्जी की खीर में दिव्य औषधी पिलाई जाती है। जहां अभी तक रेहटी आकर हजारों मरीज श्वांस, दमा, एलर्जी से ठीक हो चुके हैं। इस वर्ष भी यह नि:शुल्क दिव्य औषधी भोपाल रोड औषधी स्थिति श्रीकृष्ण वाटिका मैरीज गार्डन में शरद पूर्णिमा गुरूवार को खीर के साथ नि:शुल्क खिलाई जाएगी। जहां इस वर्ष भी दूर-दूर से आकर हजारों मरीज दिव्य औषधी ग्रहण कर श्वांस, दमा, खांसी और एलर्जी को तौबा कहेंगे। यह शिविर 17 वर्षों से निरंतर नगर के डॉ आरके यादव आयोजित करते आ रहे हैं। इस शिविर में शरद पूर्णिमा की रात्रि को 12 बजे श्वांस, दमा, खांसी, एलर्जी के रोगियों को दिव्य औषधी खीर में नि:शुल्क वितरित की जाती है। यह औषधी विशेष नक्षत्र में वर्ष में एक बार ही रोगियों को दी जाती है। इसके सेवन से एक बार में ही श्वांस, दमा, एलर्जी, पुरानी खांसी उसी दिन से समाप्त होने लगती है। पूर्ण लाभ लेने के लिए रोगी को इस दिन उपवास करना होता है तथा गुड़, तेल, मिर्ची, खटाई, तंबाकू, शराब का सेवन पूर्ण रूप से बंद रखना होता है। तभी यह औषधी पूरी तरह काम करती है। जो रोगी इस दवा का लाभ लेना चाहते हैं, वे नि:शुल्क पंजीयन कराने के लिए इन नंबरों 993163897, 9993444506 पर रिंग कर पंजीयन करा सकते हैं।
यहां क्लिक कर जानिए शरद पूर्णिमा पर ही क्यों खिलाई जाती है यह खीर
यहां क्लिक कर जानिए शरद पूर्णिमा पर ही क्यों खिलाई जाती है यह खीर
No comments:
Post a Comment