Article By ANAND VISHWAKARMA

Thursday, 12 October 2017

इसी पुल से जुड़ा इटावा सरकार का प्राक ट्य

निज संवाददाता रेहटी anand vishwakarma
गुरूवार को नगरवासियों को सुबह सुबह बाट्सप से पहले ही यह न्यूज पता लगी कि इटावा का पुल गिर गया है। दरअसल साईड की रैैलिंग टूटे इस पुल के बारे में दिनभर चर्चा होती रही। अधिकारियों ने इस पुल का निरीक्षण भी किया। इसमें बाद पुल के बारे में संपूर्ण जानकारी मिली। जिसको लेकर यह पेज बनाया है। इस पुल ने यह भी राज खोल दिया है कि पुल के समीप स्थित इटावा सरकार हनुमान मंदिर का प्राकट्य कैसे हुआ है। 


रेहटी से 2  किमी दूर ग्राम इटावा भब्बड़ नदी पर 62 वर्ष पुराने पुल की रैलिंग भरभरा कर सुबह 4 बजे गिर गई जहां कोई हताहत के समाचार नही है। लेकिन अगर यह रैलिंग दिन में गिरती तो निश्चित तौर पर यह कई लोगों की जान ले लेती। सुबह होते ही रेहटी से नसरूल्लागंज, इंदौर, सीहोर, भोपाल, होशंगावाद रोड का आवागमन बंद हो गया। और पुल की रैलिंग के साथ पुल क्षतिग्रस्त भी होने से इस पर से फोर व्हीलर वाहन पूरी तरह बंद कर दिए गए। वहीं बाईक सवारों को निकलने दिया जा रहा था। पुल की रैलिंग गिरने से नसरूल्लागंज पढऩे जाने वाले छात्र-छात्राएं स्कूल नही पहुंच सके। वहीं यात्री बसें भी नही चलने से यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। 62 साल पुराने पुल क्षतिग्रस्त और रैलिंग गिरने के बाद मप्र राज्य सडक़ विकास निगम के डीएम और एजीएम तथा तहसीलदार राजेंद्र जैन गुरूवार को सुबह मौके पर पहुंचे। और हल्के वाहनों को डायवर्ट करवाकर दूसरे रास्तों से भेजा जा रहा था। 
मरम्मत में एक सप्ताह लगेगा
62 साल पुराने पुल की रहस्यमय घटना 
भब्बड़ नदी पर बने ग्राम इटावा पुल की एक रहस्यमय घटना भी दिलचस्प है। 1955 में इस पुल का निर्माण हुआ था। तब इस पुल को भोपाल के ठेकेदार ने बनवाया था। 1955  में जब पुल का निर्माण हो रहा था। तब पूरे दिन पुल में काम करने के बाद जो काम होता था, वह रात्रि में पूरा काम गिर जाता था। ऐसा लगातार होने से ठेकेदार परेशान होने लगा। तब ग्रामीणों ने बताया कि भब्बड़ नदी के ऊपर एक चबूतरा है जहा हनुमान जी की मूर्ति है वहां आप एक मणिया बनवा दें तो हो सकता है कि पुल का निर्माणाधीन काम नही गिरे। और ठेके दार ने ऐसा ही किया। जहां चबूतरा बना था वहां की सफाई करवाकर एक छोटा सी मणिया बनवा दी। उसके बाद ठेकेदार का पुल का काम लगातार चलता रहा। और एक दिन भी उसका निर्माणाधीन काम नही गिरा। इस तरह से यह मणिया इटावा सरकार हनुमान मंदिर के नाम से विख्यात हुआ। 

भोपाल से आए मप्र राज्य सडक़ विकास निगम के डीएम पवन अरोरा, एजीएम एसपी दुवे ने बताया कि पुल को मरम्मत करने में एक सप्ताह का समय लगेगा। निगम के अधिकारियों का मानना है कि पुल नीचे से पूरी तरह ठीक है। और ऊपर जो डामर सडक़ है इन पर से रेत के भारी वाहन निकलने से और कंपन होने से पुल की रैलिंग भरभराकर गिर गई। दोनो ओर की रैलिंग फिर से नई बनाई जाएगी। वहीं पुल पर सीमेंट कांक्रीट करवाया जाएगा। जिसमें एक सप्ताह का समय लगेगा। 
शासन को नही भेजा कोई प्रस्ताव 
एमपी आरडीसी को पहले से ही पता था कि यह पुल क्षतिग्रस्त है। और इसे मरम्मत की आवश्यकता है। लेकिन निगम के अधिकारियों ने इस ओर ध्यान न देते हुए एक हादसे का इंतजार करते रहे। अब निगम के डीएम और एजीएम शासन को प्रस्ताव भेजने की बात कर रहे हैं। 
बड़ा हादसा टला
इटावा पुल से 100 फीट की दूरी पर इटावा सरकार के नाम से विख्यात हनुमान मंदिर है। जहां ऐसी चर्चाएं थी कि हनुमान दददा की कृपा से एक बड़़ा हादसा टल गया। अगर यह हादसा दिन में होता तो कईं लोग मौैत के मुहं में समा जाते। 
एक सप्ताह तक होगी, फोरव्हीलर वाहनों की फजीहत
एक सप्ताह तक पुल पर काम चलने की बात निगम के अधिकारी कह रहे हैं। ऐसे में यात्री बसें अन्य फोर व्हीलर वाहन कहां से कैसे निकलेंगे। यह एक बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। क्योंंकि पुल के नीचे भब्बड़ नदी बहने से यहां के दोनो ओर से बाहर निकलना संभव नही हो सकेगा। वाहनों को व्यवस्थित कहां से निकाला जाए। इसके लिए तहसीलदार राजेंद्र जैन पूरे दिन इस काम में लगे रहे। अगर दूसरे रास्तों से भी वाहनों को निकाला गया तो 20 से 30 किमी का सफर ज्यादा तय करना पड़ेगा। 
दूसरे रास्तो में फंस रहे बड़े वाहन
इटावा पुल से यातायात बंद होने से दूसरे मार्गों से फोर व्हीलर निकलने से कई जगह फोरव्हीलर फंस रहे हैं। जिससे उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।


नीचे का पुल पूरी तरह ठीक है। एक सप्ताह के रिपेयर के बाद इस पर से सभी वाहन निकल सकते हैं। पुल के ऊपर सीमेंट कांक्रीट कराने के साथ रैलिंग बनवाई जाएगी। 
एसपी दुवे एजीएम एमपीआरडीसी

न्यूज गैलरी
युवा मोर्चा ने सीहोर पहुंचकर किया सीएम का भव्य स्वागत
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सीहोर आगमन पर रेहटी निवासी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजेश राजपूत के नेतृत्व में जिले भर से हजारो युवा मोर्चा के कार्यकर्ता सीहोर पहुंचे। और एक जुलूष के रूप में खेल मैदान पहुंचकर अपने लाड़ले नेता का भव्य स्वागत किया। और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजेश राजपूत के साथ जिले भर से हजारों की संख्या में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता सीहोर पहुंचे थे। 
सीहोर पहुंचकर जिलाध्यक्ष का किया स्वागत 
भाजपा जिला सीहोर के जिलाध्यक्षसीताराम यादव का सीहोर पहुंचकर भव्य स्वागत किया। और उनके मनोनयन पर उन्हें बधाई दी। उनका स्वागत वायपास रोड पर रेस्ट हाऊस में नगर परिषद अध्यक्ष सुनिता हरिनारायण चौहान, भाजपा मंडल सलकनपुर अध्यक्ष रामसजीवन यादव, पार्षद अनिल जिराती, सुरेश चौहान, राजामणि चौहान, आत्माराम सेन, ओमप्रकाश माहेश्वरी, सुभाष पाल सहित कई लोग थे।  

No comments:

Post a Comment