नगर की भब्बड़ नदी में अचानक बाड़ का तेज पानी आ गया। और देखते ही देखते चकल्दी, रेहटी सडक़ मार्ग दो घंटे के लिए बंद हो गया। जबकि नगर व क्षेत्र में कहीं भी बरसात नही हुई थी। जिसके बाद भी भब्बड़ नदी में तेजी से बड़े बाड़ के पानी को देखने के लिए सेकड़ो लोग पहुंच गए। और बड़ते हुए पानी को लंबे समय तक निहारते रहे। क्योंंकि बरसात के दो माह बीत जाने के बाद भी भब्बड़ में अभी तक जल स्तर बाड़ जैसा नही बड़ा था। पहली बार भब्बड़ नदी में पुल पर चार फीट पानी बहा। इसके कारण देड़ से दो घंटे सडक़ मार्ग बंद रहा।
No comments:
Post a Comment