Article By ANAND VISHWAKARMA

Sunday, 13 August 2017

अभी-अभी अवैध रूप से शराब पकड़ी, मरदानपुर से जुआं और सट्टा खेलते पकड़ा, तालाब में डूबने से एक बालक की मौत


निज संवाददाता रेहटी 
रेहटी पुलिस ने  अवैध रूप से शराब बेचते हुए नकटीतलाई से छगनलाल पिता रामसिंह गोंड उम्र 27साल के पास से 30 क्वाटर देशी शराब 1 हजार मूल्य की पकड़ी। और प्रकरण दर्ज किया। 

अवैध रूप से शराब बेचते पकड़ा
ग्राम आमडो से अवैध रूप से देशी शराब बेचते हुए 20 क्वाटर शराब जिसका मूल्य एक हजार रूपए बताया जा रहा है। राजेंद्र पिता शैतान ङ्क्षसह पंवार आमडो के पास से पकड़ी है। और प्रकरण दर्ज किया है। 

जुआं खेलते पकड़े
ग्राम मरदानपुर से दो अलग-अलग स्थानों से जुआं खेलते पकड़ा है। जिनके पास से 840 रूपए लीड पेन, ताश की गड्डी पकड़ी है। दूसरी घटना में 650 रूपए और ताश की गढ्डी मरदानपुर से ही पुलिस ने पकड़ी है। जिनमें जब्बार खां, रोहित, संतोष, मनोज, गोलू, बसंत, विजय यदुवंशी को आरोपी बनाया है। और जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। 

सटटा लिखते पकड़ा
आवास कॉलोनी रेहटी से दौलत पिता गोपाल को रेहटी पुलिस ने 50 रूपए सट्टा पर्ची सहित सट्टा लिखते हुए पकड़ा है। जुआं सट्टा के एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। 

तालाब से डूबनेे से बालक की मौत
ग्राम इटारसी के समीप बने तालाब में डूबने से एक बालक आयुष उईके पिता मुकेश उईके उम्र 2 वर्ष  की मौत हो गई है। यह बालक सुबह से गुम होग गया था। नही मिलने पर खोज की तब  तालाब में तैरता हुआ बालक का शव मिला। बालक आयुष खेलते हुए  तालाब किनारे पहुंंच गया था। और तालाब में डूबने से उसकी मौत हो गई। बालक के पिता मुकेश उईके ने बताया कि तालाब की तारफेसिंग या बाउंड्रीबाल होती तो उसके बालक की जान बच सकती थी। 

No comments:

Post a Comment