Article By ANAND VISHWAKARMA

Tuesday, 19 April 2016

इस तरह सेमरी गांव बना mp का number one डेंगू प्रभावित स्थान

सीहोर के रेहटी के पास स्थित 1100 की आवादी वाला  सेमरी गांव मध्यप्रदेश का नंबर वन का डेंगू प्रभावित स्थान बन गया  है।  जहां अभी तक 100 से अधिक डेंगू के मरीज मिले है।  इसका प्रमुख कारण केवल डेंगू  मच्छर ही नहीं  है। गांव में होने वाला प्रदूसन, स्टोन क्रेसर से निकलने वाली धूल, सफाई  का नहीं होना इसके प्रमुख कारण  है। इन कारणों से लोगों की रोगप्रतिरोधक शक्ति कमजोर पड़ गई है। यहाँ  के लोगो में सरदर्द, खांसी -जुकाम, बुखार, एलर्जी आसानी  से देखा जा सकता है। ऊपर दिए हुए कारण ही इसके प्रमुख कारण है। खैर  अभी यह 0 लार्वा वाला गांव तो हो गया है। लेकिन उपर्युक्त समस्या  कब तक रहेगी यह कहा नहीं जा सकता। 
लार्वा की जाँच करते डॉक्टर 

No comments:

Post a Comment