सीहोर जिले के रेहटी के पास का जंगल प्राकृतिक खूबसुर्तियो से भरा हुआ हे, यह देलावाड़ी जंगल के नाम से प्रसिद्ध है। इस जंगल में चीता, भालू , साभर, हिरण, मौर, तोतो की भरमार हे. जादा देखरेख नहीं होने के कारण यह प्रकाश में नहीं आ पाया हे, वही इन जीवो का शिकार भी होने लगा है, लकड़ियों की तस्करी भी होने लगी हे, जिससे यह अपना प्राकृतिक स्वरुप खोता जा रहा हे. इसकी सुरक्षा में कोई मजबूत कदम नहीं उठाए गए है. नहीं तो यह जंगल नेशनल लेवल के जंगल होने का सामर्थ्य रखता है।
No comments:
Post a Comment