Article By ANAND VISHWAKARMA

Friday, 12 October 2018

आंवलीघाट में भोपाल से आई ३ छात्राएं डूबी, मौत


निज संवाददाता रेहटी
बैरसिया भोपाल से अपने परिजनो के साथ आंवलीघाट नहाने आई ३ बच्चियों की डूबने से मौत हो गई। यह अपने परिजनो के साथ पहले सलकनपुर मां विजयासन के यहां दर्शन के बाद आंवलीघाट पहुंची थी। परिजन आंवलीघाट पर बच्चो से दूर थे। इसी दौरान विनिता कुशवाह पिता जमनाप्रसाद कुशवाह उम्र 16 वर्ष ग्राम चपडिय़ा थाना बैरसिया भोपाल, पायल कुशवाह पिता मूलचंद्र कुशवाह उम्र 13 वर्ष भारंगपुर थाना विदिशा, काजल कुशवाह पिता दीनदयाल कुशवाह उम्र 12 वर्ष ग्राम चपडिय़ा थाना बैरसिया भोपाल जो अपनी सहेली भारती के साथ चारो नर्मदा नदी में स्नान करने पहुंची थी। जिसमें से पायल डूबने लगी। जहां पायल को डूबते देख काजल और विनिता भी उसे बचाने पहुंची। जहां एक दूसरे को बचाने में तीनों की डूबने से मौत हो गई। वहीं चौथी सहेली भारती को उपस्थित लोगो ने बचा लिया है। वह स्वस्थ है। घटना दोपहर ३ बजे की है। घटना की सूचना मिलते ही टीआई शिवपाल सिंह कुशवाह, सलकनपुर चौकी प्रभारी पूजा सिंह राजपूत घटना स्थल पर पहुंची। और शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर शवों का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिए। इस घटना के बाद परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है। एसआई पूजा सिंह राजपूत ने बताया कि तीनो बच्चियां अपने माता पिता के साथ सलकनपुर आई थी। जहां दर्शन के बाद आंवलीघाट पहुंची थी। बताया जाता है कि तीनो बच्चियां स्कूल में पढ़ती थी। 

No comments:

Post a Comment