Wednesday, 9 May 2018

रिपेयरिंग करते समय ट्रक का पहिया चडऩे से मौत


निज संवाददाता रेहटी 
बुधवार को ट्रक का हेल्पर उस समय हादसे का शिकार हो गया, जब वह ट्रक के नीचे ट्रक में कुछ काम कर रहा था। उसी समय ट्रक के पहियो में टेक  नही होने के कारण ट्रक लुडक़ गया। और पहिए की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्राम बोरी निवासी राजा पिता मुकेश परते उम्र 19 वर्ष उसी ग्राम बोरी के ही ड्रायवर बब्बर उर्फ रमेश कीर के साथ ट्रक पर हेल्परी करता था। जहां मालीबायां नाके के पास ट्रक में काम करते समय पहियों में आ गया। और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने ड्रायवर बब्बर उर्फ रमेश कीर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है। 



सभी पाठको से अनुरोध है कि इस समय शादी का सीजन चलने से और प्रधानमंत्री आवास का मटेरियल पड़ा होने से क्षेत्र में ट्रेफिक ज्यादा है। इसलिए सावधानी से गाड़ी चलाएं। थौड़ा सा रुक जाने में मात्र 2-3minute का अंतर आता है। 

No comments:

Post a Comment