Friday, 22 December 2017

औषधी प्रशस्करण केंद्र रेहटी को 14वीं वार मिला पहला पुरुस्कार

निज संवाददाता रेहटी
प्रसिद्ध औषधी प्रशंस्करण केंद्र रेहटी ने एक बार फिर से  अंतर्राष्ट्रीय वन मेला भोपाल में  अपने उत्पादों की धूम मचाकर उत्कृष्ट स्टालो में प्रथम पुरुस्कार प्राप्त किया है। अंतर्राष्ट्रीय वन मेला भोपाल में करीब 300 स्टाल शासकीय एवं निजि औषधी निर्माण करता एवं प्रदेश एवं देश के रा-मटेरियल उत्पादको के स्टालोंं का आयोजन लाल परेड ग्राउंड भोपाल में एक सप्ताह तक किया गया। 17 सालों में 13 बार प्रथम पुरुस्कार लेने वाले रेहटी के प्रसिद्ध औषधी प्रशंस्करण केंद्र को इस वर्ष भी अंतराष्ट्रीय वन मेले भोपाल में प्रथम पुरुस्कार से नवाजा गया है। यह पुरुस्कार ट्राफी और प्रमाणपत्र प्रदेश के वन मंत्री गौरीशंकर सेजवार, अध्यक्ष मप्र राज्य लघु वनोपज संघ महेश कोरी, उपाध्यक्ष रामनारायण साहू, वीरेंद्र गिरी, संचालक सुरेश परिहार, संतोष राय कोपडिय़ा, प्रधान मुख्य वन संरक्षक अनिमेत शुक्ल, प्रबंध संचालक जब्बाद हसन ने वैद्य पं. प्रेमनारायण शर्मा और केंद्र के प्रबंधक सुरेश यादव रेहटी को ट्राफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।  प्राथमिक वनोपज मर्या सहकारी समिति रेहटी द्वारा भी अपने 70 औषधीयोंं को बिंध्यामृत ब्रांड के लेवल के साथ औषधी विक्रय का कार्य किया गया। रेहटी के प्रसिद्ध गुणकारी औषधीयों की मेले में अधिक मांग रही। जिसमें च्यवनप्राश अवलेह, तुलसी सिरप, महातिला तेल, केशराज तेल, केशकल्प चूर्ण, हाजमा चूर्ण, दंतामृत मंजन, आंवला लड्डू, आंवला जूस इत्यादि खूब बिके। जहां 7 दिन तक अंतर्राष्ट्रीय वन मेले में औषधी प्रशंस्करण केंद्र रेहटी के वैद्य पं. प्रेमनारायण शर्मा ने मेले में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर रोगियों को  लाभ पहुंचाया । 
अंतर्राष्ट्रीय वन मेला भोपाल में आयोजित क्रेता विक्रेता सम्मेलन में औषधी प्रशस्करण केंद्र रेहटी द्वारा निर्मित च्यवनप्राश अवलेह एवं केशराज के विक्रय का 31 लाख 77 हजार 500 रूपए का अनुबंध तेजस्वनी हर्बल भोपाल से हुआ। जिसे विदेशो के मार्केट में एक्सपोर्ट किया जाएगा। 

 पूरी खबर रौजाना रेहटी की खबर पाने के लिए view my complete profile पर क्लिक कर follow आप्शन पर क्लिक करें।

No comments:

Post a Comment