उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर छात्र बनें जीनियस
निज संवाददाता रेहटी
नगर के जीनियस इंस्टिट्यूट के छात्र छात्राओं का पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। यह लगातार 4 वर्ष है, जब संस्था के छात्र-छात्राओं ने तहसील में अच्छे अंक प्राप्त किए हों। जीनियस इंस्टिट्यूट की छात्रा दिशा चौहान पिता अनिल चौहान ने कक्षा 10 में 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम छात्रों की सूचि में नाम दर्ज किया है। वहीं आयुष वर्मा 92 प्रतिशत, शिवानी चौहान 92 प्रतिशत, प्रिया विश्वकर्मा 91 प्रतिशत, अनुज ठाकुर कक्षा 12वीं ने 91 प्रतिशत, विशाल चौहान 89 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। वहीं छात्रा प्रिया राजपूत, इशिका यादव, वेदिका पांडे, भूमिका, सुहानी विश्वकर्मा, नेहा वर्मा, प्रतीक चौहान, साक्षी चौहान, निष्ठा सिसोदिया, कनक वर्मा, अकांक्षा यादव, प्राची मालवीया, आयुषी यादव , प्रजक्ता जायसवाल ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर संस्था का नाम रोशन किया है। सभी बच्चों ने अपने उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने का श्रेय अपने माता-पिता और सभी शिक्षकों को दिया है। संस्था संचालक आनंद विश्वकर्मा ने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है।