Monday, 29 April 2019

रेहटी में 20 दिन में एक ही दुकान में 2 बार चोरी, लाखों का सामान लेकर चौर चंपत हुए-

नगर के मुख्य मार्ग जहां पूरी रात यह सडक़ रोशनी से जगमगाती रहती है। वहींं 24 घंटे इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही भी रहती है। 20 दिन पहले इस मार्ग पर स्थित विंध्येश्वर मोबाईल सेंटर पर चोरों ने पीछे से छेद कर दरबाजा खोलकर दुकान में रखे 16 मोबाईल, 40 हजार रुपए नकदी ले उड़े थे। जिसमें दुकानदार को करीब ढाई से 3 लाख रुपए की चपत लगी थी। घटना 7 अप्रैल की है। ठीक से 20 दिन में नही निकल पाए थे, उसके बाद बीती रात इसी दुकान को चोरों ने फिर से अपना निशाना बनाया है। पहले वाले चोर पकडऩे के पहले ही दूसरी बार दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। जो पुलिस के लिए शर्मनाक सावित हो रहा है। पहले चोरी के चोरों को ३ से ४ दिन में पकडऩे वाली रेहटी पुलिस उन चोरों को तो पकडऩे में नाकाम रही उससे बाद एक ही दुकान में फिर से चोरी होना पुलिस की लापरवाही और उदासीनता उजागर कर रही है। ७ अप्रैल को हुई चोरी के मामले में रेहटी पुलिस दम भरती रही कि सीसीटीवी कैमरे में चोर आ चुके हैं और ३-४ दिन में पुलिस गिरफ्त में होंगे। एक ही दुकान में एक माह में २ बार चोरी होना पुलिस की निष्क्रियता के साथ चोरी के मामले को पुलिस गंभीरता से नही ले रही है। बिंध्येश्वर मोबाईल सेंटर के प्रोपराईटर रामकृष्ण यादव ने बताया कि जो पहले चोरी हुई थी, ठीक उसी तरह बीती रात भी चोरी हुई है। जहां चोर ने दुकान में रखी एलसीडी, मोबाईल और नकदी ले उड़े। पहले चोरी होना और चोर पकड़ के बाहर हो जाने से दूसरी बार चोरी हो जाने पर दुकान के प्रोपराईटर काफी आक्रोश में आ गए और उन्होने एसडीओपी बुदनी और एसपी सीहोर को दूरभाष पर जानकारी देकर चोरी पकडऩे की अपील कर दी। अब देखना यह है कि एक ही दुकान में दो बार चोरी होना और चोर पुलिस की गिरफ्त में कब होंगे अभी यह कहना मुश्किल है। 

एक ही दुकान में 20 दिन के अंतरात से दो बार चोरी हुई है। पूरी टीम इसी काम में लगी हुई है। चोर जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे। 
रवींद्र यादव, टीआई थाना रेहटी

Sunday, 14 April 2019

आग की घटना से किसान का 5 लाख का नुकसान, गहरे सदमे से किसान के पिता की अटेक आने से मौत पुलिस ने 3 लोगों पर एफआईआर दर्ज की


निज संवाददाता रेहटी
प्रशासन की सख्ती के बाद भी नरवाई में आगजनी की घटना अभी भी थमने का नाम नही ले रही है। जिससे कईं जगह भारी नुकसान हो रहा है। इन आगजनी की घटनाओं के बाद भी किसान अभी भी सबक नही ले पा रहा है। अभी तक तो अन्न की हानि होना सुना था लेकिन रेहटी में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसके सदमे किसान के पिता की अटेक आने से मौत हो गई। क्योंकि नरवाई में साइड वालों ने आग लगाने से किसान का ५ लाख रूपए का नुकसान हुआ है। जहां पुलिस ने 3 लोगों को पर मामला दर्ज कर कारवाई तेज कर दी है। घटना शनिवार की बताई जा रही है। किसान के पिता का अंतिम संस्कार रविवार को किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुरानी बस स्टैंड पर पान की दुकान करने वाले किसान अर्जुन ङ्क्षसह चौहान ने अपनी फसल निकालकर रेहटी के समीप खेत पर ही बने मकान में करीब 150 क्विंटल गेहूं भरा हुआ था। वहीं पूरे गृहस्थी के सामान के साथ कृषि यंत्र विद्युत मोटर, पाईप सहित अन्य कृषि के सामान रखे हुए थे। जहां साईड वाले किसानों ने नरवाई में आग लगाने से पूरा मकान आग की चपेट में आ गया। और मकान में रखे 150 क्विंटल गेहूं जलकर राख हो गए। वहीं गृहस्थी का सामान और कृषि यंत्र भी जल गए। जहां अनुमानित किसान अर्जुन सिंह चौहान का 4 से 5 लाख रूपए का नुकसान होना बताया जा रहा है। दिन में जहां आग की घटना होने पर अर्जुन सिंह ने थाने पहुंचकर 3 लोगों के खिलाफ नरवाई में आग लगाने की रिपोर्ट दर्ज कराई। जहां पुलिस ने 3 लोगों पर एफआईआर दर्ज कर मामला संज्ञान में लिया। इधर किसान अपने हुए नुकसान से उभर नही पाया था, शनिवार रात्रि 8 बजे उसके पिता घांसीराम को पता चला कि उनके पूरे गेहूं, गृहस्थी का सामान और कृषि यंत्र तथा एक गाय का बछड़ा भी जलकर मर गया है तथा मकान भी जल चुका है इतना सुनते ही घांसीराम गहरे सदमें में आ गए, सुनकर वह नीचे गिर गए। जिससे उनकी अटेक से मौत हो गई। बड़ती आगजनी की घटनाओं से अब जनहानि होना भी आम बात हो चुकी है। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

नरवाई में आग लगाने वाले 3 लोगों पर एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। आज आंवलीघाट में एक युवक डूब गया है, मैं अभी आंवलीघाट में हूं, रेहटी थाने पहुंचकर नरवाई में आग लगाने वालों की गिरफ्तारी की जाएगी।
रवींद्र यादव, टीआई रेहटी 

प्राकृतिक तौर पर अगर आग लगती तो उसमें शासन की ओर से मुआवजा देने का प्रावधान हैं। लेकिन इस मामले में पुलिस ने 3 लोगों को आरोपी बनाया है, जिन्होने नरवाई में आग लगाने के बाद अपने मकान को चपेट में ले लिया। इसलिए इसमें मुआवजे का प्रावधान नही है। अगर किसान के पिता की मौत आग की घटना से सदमें में हुई है तो इसमें कोई प्रावधान होगा तो उसमें मदद की जाएगी।
महेंद्र प्रताप  तहसीलदार रेहटी

विशाल ने नर्मदा नदी के गहरे पानी में छल्लांग लगाई तो वह वापस ही नही आया गौताखोरों की मदद से विशाल को निकालने का प्रयास किया जा रहा है


निज संवाददाता रेहटी
क्षेत्र के प्रसिद्ध घाट आंवलीघाट पर एक  डिवटिया का युवक नहाने के दौरान गहरे पानी में जाने से डूब गया। घटना रविवार दोपहर 1:30 बजे की है। जहां डूबने के बाद 4 घटे बाद भी युवक का कहीं पता नही चल सका है। पुलिस को सूचना मिलते ही टीआई रेहटी रवींद्र यादव अपने अमले के साथ आंवलीघाट पहुंचे और उन्होने गौताखोरों को ढूंडने के लिए लगाया। जहां समाचार लिखे जाने तक डूबे युवक का पता नही चल सका है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डिवटिया निवासी विशाल पिता विदीश मालवीय उम्र 19 वर्ष जो अपने परिजनों के साथ दर्शन के लिए सलकनपुर आया था। वहां से नहाने के लिए आंवलीघाट पहुंचे के बाद विशाल ने गहरे पानी में छल्लांग लगा दी। जैसे ही उसने छल्लांग लगाई वह पानी के अंदर से बाहर ही नही आ पाया। उनके साथ आए परिजन परेशान हो गए। उन्होने पुलिस को सूचना दी, जहां टीआई रेहटी मौके पर पहुंचे। और गौताखोर की मदद से विशाल का पता लगाया जा रहा था। लेकिन समाचार लिखे जाने तक विशाल का पता नही चल सका है।

Sunday, 7 April 2019

यहां क्लिक कर जानिए पीपीटी से संबंधित पूरी जानकारी

क्या होता है पीपीटी

पीपीटी का पूरा नाम प्री पॉलिटेक्निक टेस्ट है। पॉलीटेक्निक दो शब्दो से मिलकर बना है पॉली और टेक्निक। जहां पॉली का अर्थ बहु, कईं, अनेक तथा टेक्निक का अर्थ है  युक्ति से आदि इस प्रकार हम कह सकते हैं पॉलीटेक्टिक कईं प्रकार से  प्रेक्टिकल युक्त पढ़ाई का माध्यम है। वह विद्यार्थी जो इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपना केरियर बनाना चाहते हैं उनके लिए यह सुनहरा अवसर है। प्राय: पीपीटी के एक्साम 10वीं और 12वीं बाद दिए जा सकते हैं लेकिन इस एक्साम को 10वीं बाद देना और बेहतर होता है। जो विद्यार्थी यह नही करना चाहते उन्हें भी नॉलेज के लिए इस एक्साम को अवश्य देना चाहिए। ताकी उन्हें पता हो सके कि उनमें कितनी योग्यता है। प्रतिवर्ष लाखों बच्चे इस एक्साम को देते हैं। यह एक्साम क्लियर करने के बाद कॉलेज में विभिन्न कंपनियां जॉब उपलब्ध कराने के लिए आती है अर्थात इसमें जॉब लगने की अधिक संभावना होती है। 
कैसा रहेगा पीपीटी का पेटर्न
10वीं के बाद इस इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स की पढ़ाई करने के लिए उन्हें पीपीटी का एक्साम क्लियर करना होगा। यह प्रश्न गणित 50, साईंस 100  से रिलेटिव होंगे। कुल 150  नंबर का पैपर रहेगा। अधिकतर प्रश्र  10वीं बेस्ड होंगे। पीपीटी एक्साम में मेथ से रिलेटिव  कठिनाई भरे प्रश्नों को समझने के लिए नगर के जीनियस इन्सटीट्यूट से कॉलिंग 7898515733 द्वारा संपर्क कर सकते हैं। प्रश्रों का समाधान केवल कॉलिंग द्वारा ही किया जाएगा। 
कैसे करें तैयारी
पीपीटी एक्साम की तैयारी करने के लिए 10वीं तक के कोर्सेस से  फिजिक्स, केमेस्ट्रि,  गणित की तैयारी करें। इसके लिए इनके बेसिक कान्सेप्ट को समझें। साथ ही पेपर कैसा आता है इसके लिए पीपीटी एक्साम की बुक मार्केट में उपलब्ध है वह खरीदकर आप उन ओल्ड सेट पेपरों की तैयारी भी कर सकते हैं। इससे आपको अनुमान लग जाएगा कि पीपीटी में कैसे प्रश्न पूछे जाते हैं। 
कब है फार्म भरने की अंतिम तिथि
विद्यार्थियों को चाहिए कि वे अंतिम तिथि का वेट ना करें। क्योंकि अंतिम अवसर पर सर्वर प्राब्लम की समस्या आ सकती है। पीपीटी फार्म भरने की दिनांक 2 अप्रैल से लेकर 16 अप्रैल तक है। 


फार्म भरने में क्या क्या लगेगा
फार्म भरने के लिए कक्षा 8वीं या 9वीं की मार्कशीट की फोटोकॉपी, फोटो जो कि 3 माह से अधिक पुरानी न हो, जाति प्रमाण पत्र (केस्ट सर्टिफिकेट), आधार कार्ड आवश्यक है। फीस का चार्ज 270 है लेकिन इसमें व्यापम में आपकी प्रोफाईल भी बनेगी इसके लिए इसका चार्ज लोकल पोर्टल के अनुसार 350 तक हो सकता है। 
कब होगी परीक्षा
पीपीटी का एक्साम 9 मई 2019 को आपके द्वारा चयनित सेंटरों के अनुसार होगा। आप फार्म फिल करते समय परीक्षा सेंटरों का चुनाव इन शहरों के रूप में कर सकते हैं। भोपाल, इंदौर, जबलपुर आदि। 


यह हमने आसान भाषा में आपको पीपीटी एक्साम के बारे में बताया है। इसके लिए व्यापम ने भी समझने के लिए एक पीडीएफ फाईल अपलोड की है। पीडीएफ फाईल डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें।  
PPT INFORMATION LINK CLICK HERE